पश्चिम बंगाल: चुनाव मैदान में उतरे दो प्रत्याशियों के बाद टीएमसी विधायक की कोविड-19 से मौत
The Wire
इससे पहले रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी की ओर से मुर्शिदाबाद ज़िले के जंगीपुरा सीट से चुनाव मैदान में उतरे प्रदीप कुमार नंदी की मौत भी बीते 16 अप्रैल को कोरोना संक्रमण की वजह से हो गई थी. 15 अप्रैल को इसी ज़िले की शमशेरगंज सीट से उम्मीदवार रेज़ाउल हक़ की भी संक्रमण से मौत हो चुकी है. निर्वाचन आयोग ने दोनों सीटों पर मतदान स्थगित कर दिया है.
कोलकाता: कोविड 19 महामारी के बढ़ते संक्रमण के बीच पश्चिम बंगाल में जारी विधानसभा चुनाव के दो उम्मीदवारों की मौत के बाद सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक की भी इस महामारी की चपेट में आकर मौत होने का मामला सामने आया है. बीते 17 अप्रैल को पांच चरण के चुनाव के दौरान बीरभूम जिले के मुरारई सीट से टीएमसी के निर्वतमान विधायक अब्दुर रहमान की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो गई. आनंद बाजार पत्रिका की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2016 में अब्दुर रहमान मुरारई सीट से तृणमूल के टिकट पर जीत दर्ज कर विधायक बने. इस बार भी तृणमूल ने इस सीट से उन्हें ही उम्मीदवार बनाया था, लेकिन कोविड 19 की चपेट में आने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें सार्वजनिक रूप से बाहर जाने के लिए सख्ती से मना कर दिया था. इसके बाद तृणमूल ने इस सीट से मोशर्रफ हुसैन को चुनाव मैदान में उतारा था. अब्दुर रहमान से पहले रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) की ओर से मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुरा सीट से चुनाव मैदान में उतरे प्रदीप कुमार नंदी की मौत भी बीते 16 अप्रैल को कोरोना संक्रमण की वजह से हो गई थी. उनसे पहले 15 अप्रैल को मुर्शिदाबाद जिले की शमशेरगंज सीट से उम्मीदवार रेजाउल हक की भी संक्रमण से मौत हो चुकी है.More Related News