पश्चिम बंगाल चुनाव: ‘दीदी ओ दीदी’ से लेकर ममता बनर्जी की टांग पर प्लास्टर तक
BBC
पश्चिम बंगाल चुनाव के परिणामों के रुझानों में टीएमसी ने विजयी बढ़त बनाई हुई है. आख़िर इस पूरे चुनाव में क्या-क्या हुआ?
पश्चिम बंगाल में चुनावी झटके के बाद इस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले देश के गृह मंत्री अमित शाह मातम मना रहे होंगे या असम में दोबारा सत्ता में लौटने के आसार पर इत्मीनान की साँस ले रहे होंगे? ममता बनर्जी के ख़ेमें में जीत का जश्न मनना शुरू हो गया है. केरल में एलडीएफ़ और तमिलनाडु में डीएमके गठबंधन के कार्यकायर्ता भी जश्न की तयारी में जुटे हैं. बीजेपी ने जिस तरह से बंगाल में चुनावी प्रचार किया था और अपने समर्थकों के बीच ये उम्मीद जगा दी थी कि विजय उसी की होगी, उस परिपेक्ष्य में देखें तो पार्टी के बड़े नेताओं के घरों में मायूसी छाई होगी. यह भी पढ़ें: कोविड से उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव में लगे क्या 706 शिक्षकों की मौत हो गई? लेकिन इस दृष्टिकोण से देखें कि 2016 के विधानसभा चुनाव में केवल तीन सीटों पर जीत के बाद इस बार इतनी भारी संख्या में सीटों में बढ़त पार्टी के लिए एक गर्व की बात होगी.More Related News