पश्चिम बंगाल : क्या तृणमूल कांग्रेस में वापस आएंगे मुकुल रॉय?
NDTV India
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी को मिली बड़ी जीत के बाद राज्य की सियासत एक बार फिर करवट लेने लगी है. चुनाव से पहले भाजपा और टीएमसी में सत्ता को पाने की जंग छिड़ी थी, अब नेताओं में सियासी रसूख बचाने की कवायद ने जोर पकड़ लिया है. चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुए कई नेताओं के फिर टीएमसी में वापसी की अटकलें लगाई जा रही है. इन नेताओं में सबसे बड़ा नाम मुकुल रॉय का सामने आया है.
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी को मिली बड़ी जीत के बाद राज्य की सियासत एक बार फिर करवट लेने लगी है. चुनाव से पहले भाजपा और टीएमसी में सत्ता को पाने की जंग छिड़ी थी, अब नेताओं में सियासी रसूख बचाने की कवायद ने जोर पकड़ लिया है. चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुए कई नेताओं के फिर टीएमसी में वापसी की अटकलें लगाई जा रही है. इन नेताओं में सबसे बड़ा नाम मुकुल रॉय का सामने आया है. इस मसले पर भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस ने काफी हद तक चुप्पी बनाए रखी है. कोलकाता में भाजपा की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में मुकुल रॉय की अनुपस्थिति ने इन अटकलों को जन्म दिया है.More Related News