पश्चिम बंगाल: कोरोना संकट के बीच बाकी चरणों के चुनाव एक साथ कराने से चुनाव आयोग का इनकार
The Wire
विधानसभा चुनाव राउंड-अप: पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में सुरक्षाबलों की गोलीबारी में चार लोगों की मौत के मामले में दिलीप घोष के विवादित बयान पर चुनाव आयोग ने उन पर 24 घंटे तक प्रचार न करने का प्रतिबंध लगा दिया है. मुर्शिदाबाद ज़िले की शमशेरगंज सीट से कांग्रेस उम्मीदवार रिज़ाउल हक़ की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई. ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा नेता भगवा रंग के कपड़े पहनते, लेकिन इसका महत्व नहीं जानते.
पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) आरिज आफताब ने 16 अप्रैल को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इससे पहले कलकत्ता हाईकोर्ट ने सीईओ और राज्य में सभी जिलाधिकारियों को चुनाव के बाकी चार चरणों में प्रचार के दौरान कोविड-19 के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था. निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में सभी राजनीतिक दलों से बैठक के लिए केवल एक प्रतिनिधि भेजने को कहा गया है. बैठक में बाकी चार चरणों के लिए चुनाव प्रचार से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. उन्होंने कहा कि सामाजिक दूरी और कोविड-19 से जुड़े विभिन्न नियमों के पालन को लेकर चर्चा की जाएगी. अधिकारी ने कहा कि राज्य के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) जग मोहन और राज्य के स्वास्थ्य सचिव एनएस निगम भी बैठक में मौजूद रहेंगे.More Related News