![पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव ने की राज्यपाल धनकड़ से मुलाकात, विधानसभा सत्र के समय पर की चर्चा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/01/9b8a9046ac76e88a7e2a1c65157bd89f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव ने की राज्यपाल धनकड़ से मुलाकात, विधानसभा सत्र के समय पर की चर्चा
ABP News
राजभवन में हुई ये मुलाकात विधानसभा सत्र के मुद्दे पर हुई. राज्यपाल जगदीप धनकड़ पश्चिम बंगाल विधानसभा सत्र का समय नहीं बदलने पर अडिग हैं. विधानसभा का सत्र 7 मार्च से शुरू हो रहा है.
पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव हरि कृष्ण द्विवेदी ने मंगलवार को राज्यपाल जगदीप धनकड़ से मुलाकात की. राजभवन में हुई ये मुलाकात विधानसभा सत्र के मुद्दे पर हुई. राज्यपाल जगदीप धनकड़ पश्चिम बंगाल विधानसभा सत्र का समय नहीं बदलने पर अडिग हैं. विधानसभा का सत्र 7 मार्च से शुरू हो रहा है.
इससे पहले राज्य के मुख्य सचिव ने राज्पयपाल को पत्र लिखकर कहा था कि टाइपिंग में लापरवाही के कारण सत्र का समय दोपहर के बजाय रात्रि दो बजे से बुलाने की सिफारिश भेज दी है. इसे बदल दिया जाए. इस पर राज्यपाल ने कहा था कि बदलाव के लिए मंत्रिमंडल की सिफारिश जरूरी है.
More Related News