पश्चिम बंगाल: ऑनलाइन क्लास से पाड़ाय शिक्षालयों तक का सफ़र
BBC
पश्चिम बंगाल सरकार ने कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए बच्चों की पढ़ाई के लिए एक ख़ास अभियान चलाया है, जिसे पाड़ाय शिक्षालय अभियान कहा जाता है.
22 महीनों के लंबे वक़्त के बाद पश्चिम बंगाल में प्राइमरी क्लास के बच्चे अब स्कूल जाने लगे हैं.
कक्षा सातवीं में पढ़ने वाले अनमोल साव अपनी क्लास में पहली बेंच पर बैठे हैं. उनके शिक्षक उनसे कहते हैं कि वो पूरी क्लास को किताब से कुछ पंक्तियां पढ़ कर सुनाएं. अनमोल उत्सुकता से अपनी बेंच से उठते हैं और अंग्रेज़ी किताब का एक छोटा-सा पैराग्राफ़ पूरी क्लास को सुनाते हैं.
बीबीसी से अनमोल साव ने बताया कि ऑनलाइन क्लास में उन्हें बहुत परेशानी होती थी क्योंकि स्कूल से मिलने वाला काम वो नहीं समझ पाते थे.
उन्होंने कहा, "स्कूल में मेरे बहुत सारे दोस्त हैं और अब पढ़ाई भी समझ में आ रही है. अच्छा लग रहा है."
More Related News