![पश्चिम बंगाल उपचुनाव: भवानीपुर सीट से ममता बनर्जी की जीत](http://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2021/09/Mamata-Banerjee-PTI.jpg)
पश्चिम बंगाल उपचुनाव: भवानीपुर सीट से ममता बनर्जी की जीत
The Wire
बीते मई महीने में पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में भारी जीत दर्ज करने वाली सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम सीट पर कभी सहयोगी रहे भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी से हार गई थीं. बनर्जी ने कोलकाता में अपनी पारंपरिक भवानीपुर सीट से शोभनदेव चट्टोपाध्याय को चुनाव मैदान में उतारा था.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने रविवार को भवानीपुर सीट पर हुए उपचुनाव में 58,832 मतों के अंतर से जीत हासिल की है.
ममता बनर्जी को उपचुनाव में कुल 84,709 हासिल हुए जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा की प्रियंका टिबेड़बाल सिर्फ 26,320 मतों पर ही सिमट गईं. भाजपा के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरीं प्रियंका टिबड़ेवाल ने अपनी हार के लिए फर्जी मतदाताओं को जिम्मेदार ठहराया है.
अपनी घरेलू सीट से जीत का दावा करने के बाद बनर्जी ने कहा, ‘यह उस साजिश के खिलाफ एक जीत है, जो मुझे नंदीग्राम से हराने के लिए रची गई थी. मुझे इतना बड़ा जनादेश देने के लिए मैं भवानीपुर के लोगों को धन्यवाद देती हूं.’
मालूम हो कि बीते मई महीने में पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में भारी जीत दर्ज करने वाली सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम सीट पर कभी सहयोगी रहे भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी से हार गई थीं.