
पश्चिम बंगाल, असम चुनावों का क्या आगामी लोकसभा चुनावों पर होगा असर?
BBC
बीजेपी को इस बार के विधानसभा चुनाव में जहाँ आंशिक सफलता मिली, वहीं कांग्रेस का प्रदर्शन काफ़ी ख़राब रहा. इसका राष्ट्रीय राजनीति पर क्या असर पड़ेगा?
भारत के चार राज्य और एक केंद्रशासित प्रदेश में हाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे दो मई को आए. इन विधानसभा चुनावों का राष्ट्रीय राजनीति में खासा महत्व माना जा रहा है. ये चुनाव जहाँ तीन क्षेत्रीय पार्टियों के लिए अपनी ताक़त के प्रदर्शन का ज़रिया साबित हुए, वहीं कांग्रेस के लिए एक झटका और दूसरे राज्यों में अपने पैर जमाने की कोशिश करने वाली भारत की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बीजेपी के लिए आंशिक सफलता ही साबित हुए. जिन चार राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश में चुनाव थे, उनमें से तीन में निर्णायक जनादेश क्षेत्रीय पार्टियों के नाम रहा. पश्चिम बंगाल में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी), तमिलनाडु में द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) और केरल में कम्यूनिस्ट पार्टी के नेता पिनराई विजयन के नेतृत्व वाले गठबंधन लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ़) को स्पष्ट जनादेश मिला.More Related News