पश्चिम बंगालः राज्यपाल धनखड़ ने कानून-व्यवस्था के हालात से अवगत नहीं कराने पर जतायी नाराजगी
ABP News
पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसा के कारणों का पता लगा रही केंद्रीय गृह मंत्रालय की चार सदस्यीय टीम राजभवन पहुंची थी. यहां पहुंचकर टीम के सदस्यों ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की थी.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक द्वारा चुनाव के बाद हुई हिंसा के संबंध में कानून-व्यवस्था की स्थिति से अवगत नहीं कराने के लिए नाराजगी जतायी. राज्यपाल ने मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय और पुलिस महानिदेशक वीरेंद्र को पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति से अवगत कराने के लिए शनिवार शाम राजभवन बुलाया था. दोनों अधिकारियों से मुलाकात के बाद धनखड़ ने ट्वीट किया, ''दुर्भाग्यपूर्ण है कि दोनों अधिकारी मांगी गयी रिपोर्ट के साथ नहीं आए. उन्हें बिना किसी देरी के रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया. इस तरह का रुख बहुत पीड़ादायक है.'' इससे पहले, धनखड़ ने ट्वीट किया था कि गृह सचिव ने राज्य के पुलिस महानिदेशक और कोलकाता पुलिस आयुक्त की रिपोर्ट उन्हें नहीं भेजी हैं.More Related News