पश्चिम बंगालः जलपाईगुड़ी अस्पताल में 120 बच्चों को किया गया भर्ती, स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ाई बेड्स की संख्या
ABP News
जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल के बाल रोग वार्ड में पिछले चार दिनों से रोजाना 40-50 बच्चों को भर्ती किया जा रहा है. हालांकि इन बच्चों का कोरोना जांच किया गया जिसमें रिपोर्ट नेगेटिव है.
कोलकाताः पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल के बाल रोग वार्ड में पिछले चार दिनों से हर दिन 40-50 बच्चों को भर्ती किया जा रहा है. डॉक्टरों की टीम लगातार इन बच्चों की देखभाल में जुटी हुई है. अस्पताल में भर्ती होने के बाद कोरोना की आशंका को देखते हुए इसकी जांच की गई लेकिन रिपोर्ट निगेटिव निकला है. डॉक्टरों का मानना है कि बच्चे मौसमी एनफ्लूएंजा जैसी बीमारियों से पीड़ित हो सकते हैं. डॉक्टरों ने बताया कि अस्पताल में भर्ती कई बच्चे पेट से संबंधित बीमारियों से भी पीड़ित हैं. 3 से लेकर 9 साल की उम्र के ये बच्चे मुख्य रूप से जलपाईगुड़ी, मोयनागुरी और धूपगुड़ी के रहने वाले हैं.More Related News