
पश्चिमी UP में किसका झंडा होगा बुलंद? कल 58 सीटों पर वोटिंग, 2.28 करोड़ वोटर तय करेंगे 9 मंत्रियों समेत 623 उम्मीदवारों की किस्मत
ABP News
UP First Phase Poll: पहले चरण के चुनाव में कुल 58 विधानसभा सीटों पर 623 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 73 महिला उम्मीदवार हैं. पहले चरण में 2.28 करोड़ मतदाता वोट करेंगे.
Uttar Pradesh Election 2022: पश्चिमी उत्तर प्रदेश पहले चरण के मतदान के लिए पूरी तरह से तैयार है. गुरुवार को वहां की 11 ज़िलों की 58 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इस चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की ज्यादातर सीटों पर वोट डाले जाएंगे. मतदान सुबह सात बजे शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा. ये क्षेत्र किसान और जाट बहुल है, ऐसे में इस बार किसान आंदलोन की वजह से यहां का समीकरण पिछले चुनाव के मुकाबले कुछ अलग माना जा रहा है. साल 2017 के चुनावों में बीजेपी ने 58 में से 53 सीटों पर जीत हासिल करके बड़ी बढ़त बनाई थी, लेकिन इस बार ये इतना आसान नहीं माना जा रहा है.
इस बार चुनाव में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और आरएलडी के जयंत चौधरी साथ आ गए हैं. पश्चिमी यूपी को आरएलडी का गढ़ माना जाता है. हालांकि पिता अजित सिंह के निधन के बाद जयंत चौधरी की ये पहली परीक्षा है. बीजेपी, बीएसपी और कांग्रेस ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश से 58 प्रत्याशी उतारे हैं, लेकिन समाजवादी पार्टी के 28, आरएलडी के 29 और एनसीपी का 1 प्रत्याशी मैदान में है.