![पश्चिमी सहारा में प्रवासियों की नौका डूबी, 42 लोगों की मौत की आशंका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/07/c07901fd987c635af69709e7cbd5ca12_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
पश्चिमी सहारा में प्रवासियों की नौका डूबी, 42 लोगों की मौत की आशंका
ABP News
पश्चिमी सहारा से रवाना हुए प्रवासियों से भरी नांव के समुद्र में डूबने से 42 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि यह प्रवासी स्पेन के कनैरी द्वीप पहुंचने की कोशिश कर रहा था.
बार्सिलोनाः पश्चिमी सहारा के तटीय शहर डाखला से रवाना हुई प्रवासियों से भरी एक नौका समुद्र में डूब गयी, जिसमें 30 महिलाओं और आठ बच्चों समेत करीब 42 प्रवासियों की मौत हो गयी. स्पेन के अधिकार कार्यकर्ताओं ने यह जानकारी दी. स्पेन पहुंचना चाहते थे प्रवासीMore Related News