पश्चिमी यूरोप में बाढ़ से तबाही, 150 की मौत और सैकड़ों लापता
BBC
यूरोप दुनिया का सबसे विकसित इलाक़ा है लेकिन बाढ़ से यहाँ भी वैसी ही बेबसी देखने को मिल रही है.
पश्चिमी यूरोप में आई भीषण बाढ़ में अब तक 150 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं. बचाव कर्मियों के सामने अब लापता लोगों को खोजने की चुनौती है. रिकॉर्ड बारिश के बाद जर्मनी और बेल्जियम में आई भीषण बाढ़ में सैकड़ों लोग लापता हैं. स्विट्ज़रलैंड, लग्ज़मबर्ग और नीदरलैंड्स में भी भारी बारिश हुई है. नीदरलैंड्स के प्रधानमंत्री मार्क रूटे ने देश के दक्षिणी प्रांत में आपातकाल घोषित कर दिया है.More Related News