![पलक तिवारी ने कुछ इस अंदाज में वीकेंड किया एंजॉय, बिकिनी पहन पानी में लगाई आग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/07/20a94d1515587848cde851ca183e4add_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
पलक तिवारी ने कुछ इस अंदाज में वीकेंड किया एंजॉय, बिकिनी पहन पानी में लगाई आग
ABP News
पलक तिवारी ने बेशक बॉलीवुड में अभी कदम ना रखा हो, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग किसी एक्ट्रेस से बिल्कुल भी कम नहीं है. पलक की डेब्यू फिल्म रोजी रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है.
श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ग्लैमर के मामले में अपनी मां को टक्कर देती हुई नजर आती हैं. पलक का हर अंदाज उनके फैंस को खूब भाता है. कभी पलक को सूट सलवार में कहर बरपाते हुए देखा जाता है, तो कभी बिकिनी पहन वो सोशल मीडिया पर आग लगा देती हैं. इतना ही नहीं पलक की पहली फिल्म का ट्रेलर जबसे रिलीज हुआ है, तबसे लोग उन्हें और भी ज्यादा पसंद करने लगे हैं. अब पलक तिवारी ने इस वीकेंड को एंजॉय करते हुए कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है.
पलक तिवारी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो मुंबई के एक होटल में वीकेंड एंजॉय करती हुई दिखाई दे रही हैं.एक तस्वीर में पलक रेड बिकिनी पहने स्वीमिंग पूल के अंदर दिखाई दे रही हैं. पलक ने पूल के अंदर से एक वीडियो भी शेयर की है. वहीं एक फोटो में पलक के सामने बहुत सारा खाना देखने को मिल रही है. इस फोटो में वो पीच कलर की टॉप पहने दिखई दे रही हैं. इन तस्वीरों को देख ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि पलक अपनी फेवरेट फूड्स को वीकेंड पर खूब एंजॉय कर रही हैं.