पर्ल हार्बर: एक हमला जिसने बदल दिया दूसरे विश्वयुद्ध का रुख़ और दो मुल्क़ों की क़िस्मत
BBC
आज से ठीक 80 साल पहले अमेरिका के एक द्वीप समूह पर जापान ने एक ऐसा हमला किया जिसने दूसरे विश्वयुद्ध का रुख़ मोड़ डाला था.
7 दिसंबर 1941 - इस दिन प्रशांत महासागर के बीच एक द्वीप समूह पर दो घंटे तक ऐसी बमबारी हुई जिसने दूसरे विश्व युद्ध का रुख़ मोड़ डाला. पर्ल हार्बर हमले की 80वीं बरसी पर आइए देखें कि क्या हुआ था उस दिन और कैसे इस हमले ने ना केवल महायुद्ध का परिणाम और इन दो मुल्क़ों - अमेरिका और जापान - की क़िस्मत को बदल दिया.
उस दिन जापान ने सुबह-सुबह हवाई द्वीप समूह पर स्थित अमेरिकी नौसेना के एक अड्डे पर सबको हैरान करते हुए हमला कर दिया.
बाक़ी दुनिया तब जंग में घिरी थी मगर अमेरिका इससे अलग था. जापान के इस हमले ने उसे हिला दिया और अमेरिका भी मित्र राष्ट्रों की ओर से युद्ध में लड़ने के लिए उतर गया.
जापान के इस हमले में पर्ल हार्बर पर तैनात अमेरिका के सभी आठ जंगी जहाज़ नष्ट हो गए. इनमें से चार डूब गए थे.
द्वितीय विश्व युद्ध में अमेरिका की किसी ज़मीन पर यह पहला हमला था.