पर्यटन क्षेत्र के लिए सरकार ने किया रियायतों का ऐलान, पहले 5 लाख पर्यटकों को मुफ्त वीजा
NDTV India
वित्त मंत्री ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए वीजा फिर शुरू होने के बाद पहले पांच लाख पर्यटकों को नि:शुल्क वीजा जारी किया जाएगा. इससे सरकार पर 100 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा. यह योजना 31 मार्च, 2022 या पांच लाख वीजा का लक्ष्य पूरा होने तक, जो भी पहले हो, जारी रहेगी.
केंद्र सरकार ने कोविड-19 महामारी से प्रभावित पर्यटन क्षेत्र (Tourism sector) को उबारने के लिए कई उपायों की घोषणा की है. इन उपायों के तहत सरकार ने भारत आने वाले पांच लाख पर्यटकों को मुफ्त वीजा देने का फैसला किया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने सोमवार को इन उपायों की घोषणा करते हुए 11,000 पंजीकृत पर्यटक गाइड, यात्रा एवं पर्यटन क्षेत्र के अंशधारकों को वित्तीय समर्थन देने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए वीजा फिर शुरू होने के बाद पहले पांच लाख पर्यटकों को नि:शुल्क वीजा जारी किया जाएगा. इससे सरकार पर 100 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा. यह योजना 31 मार्च, 2022 या पांच लाख वीजा का लक्ष्य पूरा होने तक, जो भी पहले हो, जारी रहेगी.More Related News