
पर्दे पर 'बवाल' मचाएंगे वरुण धवन और जाह्नवी कपूर, रिलीज़ डेट का भी हुआ ऐलान
ABP News
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और जाह्नवी कपूर पहली बार बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. वरुण ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट जारी किया है जिसमें उन्होंने अपनी नई फिल्म का एलान किया है
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और जाह्नवी कपूर पहली बार बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. वरुण ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट जारी किया है जिसमें उन्होंने अपनी नई फिल्म का एलान किया है. फिल्म का नाम है 'बवाल' जिसमें वरुण बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के साथ लीड रोल में नज़र आएंगे. फिल्म का निर्देशन नेशनल अवॉर्ड विनिंग निर्देशक नितेश तिवारी और साजिद नाडियावाला कर रहे हैं. पोस्टर शेयर करने के साथ ही फिल्म की रिलीज़ डेट भी वरुण ने जारी कर दी है.
पोस्टर शेयर करते हुए वरुण ने लिखा, 'अब होगा बवाल...साजिद नाडियावाला और नितेश तिवार के साथ अपनी अगली फिल्म के लिए बहुत एक्साइटेड हूं. 7 अप्रैल 2023 को थिएटर में आप लोगों से मिलने का इंतज़ार नहीं कर सकता'. हालांकि फिल्म की कहानी क्या होगी इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.