
पर्दे पर दिखेगी खेसारी लाल यादव व सहर अफशा की केमिस्ट्री, आज के जमाने की है लव स्टोरी
ABP News
घर वालों के साथ बैठकर देखी जा सकती है फिल्म, पूरी शूटिंग लंदन में की गई कंप्लीट.युवाओं को खासकर पसंद आएगी फिल्म 'प्यार तो होना ही था', जल्द रिलीज होगा ट्रेलर.
पटनाः सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और एक्ट्रेस सहर अफशा की जोड़ी एक बार फिर दर्शकों के सामने दिखने वाली है. फिल्म का टाइटल है 'प्यार तो होना ही था' जिसे निर्देशक हैं रजनीश मिश्रा. इस फिल्म की शूटिंग लंदन में हुई है. रजनीश मिश्रा ने खेसारी लाल और सहर की केमेस्ट्री को शानदार तरीके से उभारा है. जल्द रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलरMore Related News