परीक्षा पे चर्चा: बच्चों से मिले प्रधानमंत्री मोदी, कहीं ये खास बड़ी बातें
ABP News
दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में एक हजार बच्चों के अलावा देश भर में अलग-अलग जगहों से बच्चे इस कार्यक्रम से जुड़े. बच्चों के अलावा अभिभावक और शिक्षक भी कार्यक्रम में मौजूद रहे.
नई दिल्ली: शुक्रवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में प्रधानमंत्री ने बोर्ड परीक्षाओं से पहले छात्रों के साथ "परीक्षा पे चर्चा" की. करीब दो घंटे पीएम मोदी ने बच्चों के सवालों के जवाब देते हुए उनमें आत्मविश्वास भरा और सफलता के कई मन्त्र दिए.
पीएम मोदी ने बच्चों से कहा कि परीक्षा के लिए योग्यता हासिल करने के लिए पढ़ें. प्रधानमंत्री ने बेहद सरलता के साथ बच्चों को तनाव से बचने से लेकर एकाग्रता हासिल करने के गुर सिखाए. पीएम ने बेटियों के समान अधिकार की भी बात की और साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए भी नई पीढ़ी को जागरूक किया. "परीक्षा पे चर्चा" कार्यक्रम के पांचवे संस्करण में एक बार फिर बच्चों के बीच पहुंचे पीएम मोदी ने बच्चों से कहा कि आपके बीच आ कर मैं 50 साल छोटा हो जाता हूं. परीक्षा पे चर्चा से आपका फायदा हो ना हो मुझे बहुत फायदा होता है. जानते हैं छात्रों के साथ प्रधानमंत्री के संवाद की दस बड़ी बातें :-