
परीक्षा पे चर्चा: कल पांचवीं बार छात्रों से मुखातिब होंगे पीएम मोदी
ABP News
Pariksha Pe Charcha 2022: बच्चों के साथ उनके अभिभावक और शिक्षक भी इस कार्यक्रम में शामिल होते हैं. कोरोना महामारी के कारण पिछले साल यह कार्यक्रम ऑनलाइन तरीके से हुआ था.
Pariksha Pe Charcha 2022: बोर्ड की परीक्षाओं से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को एक बार फिर 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम के सिलसिले में बच्चों से मुखातिब होंगे. पीएम मोदी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 9वीं से 12वीं तक के करीब एक हजार बच्चों को प्रधानमंत्री संबोधित करेंगे. कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू होगा. इस साल परीक्षा पर चर्चा का 5वां संस्करण है.
बच्चों के साथ उनके अभिभावक और शिक्षक भी इस कार्यक्रम में शामिल होते हैं. कोरोना महामारी के कारण पिछले साल यह कार्यक्रम ऑनलाइन तरीके से हुआ था. कोरोना महामारी के बाद इस साल पहले की तरह बोर्ड परीक्षा आयोजित की जा रही है.'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी बच्चों को परीक्षा के दौरान तनाव से बचने, समय प्रबंधन के अलावा जीवन में सफलता के गुर बताते हैं.