![परिवार में किसी के पास है LPG कनेक्शन, तो आपको भी मिल जाएगा नया कनेक्शन, जानिए इस सुविधा के बारे में](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/27/882579-lpg-cylnder.jpg)
परिवार में किसी के पास है LPG कनेक्शन, तो आपको भी मिल जाएगा नया कनेक्शन, जानिए इस सुविधा के बारे में
Zee News
New LPG Gas Connection: नया LPG कनेक्शन लेना पहले से ज्यादा आसान हो गया है. इसके लिए एड्रेस प्रूफ की मारामारी नहीं होगी. बशर्ते आपके परिवार में किसी के पास पहले से LPG कनेक्शन हो.
New LPG Gas Connection: LPG का नया कनेक्शन लेना भी अब ऑनलाइन शॉपिंग करने जैसा आसान हो गया. पहले गैस कनेक्शन लेने के लिए आपके पास एड्रेस प्रूफ होना चाहिए था, तभी आपको LPG कनेक्शन मिल सकता था, वर्ना गैस कनेक्शन नहीं मिलता, कई बार दूसरी वजहों से भी गैस कनेक्शन मिलने में दिक्कतें आती थी, लेकिन अब नए नियमों के चलते ये मुश्किल भी आसान हो गई है. परिवार के लेकिन अब किसी भी वजह से अगर आप LPG गैस कनेक्शन लेन में परेशानी महसूस कर रहे हैं तो आपकी ये चिंता अब दूर हो गई है. दरअसल, अगर आपके परिवार में किसी के भी पास LPG कनेक्शन है तो आपको भी गैस कनेक्शन आसानी से मिल जाएगा. इसके लिए आपको किसी तरह का एड्रेस प्रूफ देने की जरूरत नहीं होगी. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने ग्राहकों के लिए ये सुविधा दी है. इसका फायदा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत भी उठाया जा सकता है.More Related News