![परिवार के दबाव में दूसरी शादी कर रहा था शख्स, जयमाला के समय पुलिस लेकर पहुंची पहली पत्नी, फिर...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/17/cd608f840468a5df64b083effcc1788e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
परिवार के दबाव में दूसरी शादी कर रहा था शख्स, जयमाला के समय पुलिस लेकर पहुंची पहली पत्नी, फिर...
ABP News
15 जून को बारात मुरारचक गांव के लिए निकली. इधर, जैसे ही युवती को इस बात की भनक लगी, वो सिगोडी थाने पहुंची और पुलिस को सबकुछ बताते हुए शादी को तत्काल रुकवाने की अपील की.
पटना: बिहार की राजधानी पटना से सटे बिहटा में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. मामला बिहटा के पालीगंज का है, जहां मंगलवार की रात पहली पत्नी ने ठीक जयमाला के वक्त पहुंच कर अपने पति की दूसरी शादी रुकवा दी. दूसरी शादी की रश्में चल ही रही थीं कि युवती पुलिस के साथ स्टेज पर पहुंची और युवक के उसके पति होने का दावा करते हुए शादी रुकवा दी. इधर, युवक ने भी युवती के दावों को सही करार देते हुए शादी तोड़ दी. उसने बताया कि वो परिजनों के दबाव में शादी कर रहा था. छोटे भाई से कराई गई शादीMore Related News