![परिवार की अनदेखी, बच्चों से दूरी... तलाक पर खुलकर बोले आमिर खान, कहा- ‘मुझसे बड़ी गलती हुई’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/14/65e7332ef25a9abf37c40323a10ecc08_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
परिवार की अनदेखी, बच्चों से दूरी... तलाक पर खुलकर बोले आमिर खान, कहा- ‘मुझसे बड़ी गलती हुई’
ABP News
एक इंटरव्यू में आमिर खान ने खुलकर अपने वैवाहिक जीवन, तलाक, बच्चों, करियर पर बात की और उन पहलुओं से दर्शकों से रूबरू करवाया जिनसे अब तक ऑडियंस अंजान थी.
आमिर खान बॉलीवुड के सफल अभिनेता माने जाते हैं यहां तक कि उन्हें मिस्टर परफेक्शनिस्ट का तमगा भी हासिल है. आमिर खान की फिल्मों को एक अलग चश्मे से बॉलीवुड में देखा जाता है. लेकिन आमिर जितने सफल अपनी प्रोफेशनल लाइफ में रहे उनकी निजी जिंदगी उतनी सफल नहीं दिखी. अब सालों बाद चुप्पी तोड़ते हुए आमिर खान ने खुद ही इसकी वजह बताई है.
न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू में आमिर खान ने खुलकर अपने वैवाहिक जीवन, तलाक, बच्चों, करियर पर बात की और उन पहलुओं से दर्शकों से रूबरू करवाया जिनसे अब तक ऑडियंस अंजान थी. आमिर खान ने खुलकर ये बात मानी कि उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों को ठीक से नहीं निभाया. उनके मुताबिक जब उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा तो वो 18 साल के थे और तब वो कुछ नया सीखने की होड़ में रहते और इसी वजह से उन्होंने उन लोगों को समय नहीं दिया जो उनके अपने और करीबी थे.