
परिवारवादी सरकारों ने किसानों को उनके हक से वंचित रखा: यूपी के महोबा में बोले पीएम मोदी
NDTV India
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के महोबा में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं. जहां उन्होंने महोबा और झांसी में कई कल्याणकारी योजनाओं का उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज उत्तर प्रदेश के महोबा (Mahoba) में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं. जहां उन्होंने महोबा और झांसी में कई कल्याणकारी योजनाओं का उद्घाटन किया. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महोबा की ऐतिहासिक धरती पर आकर अलग ही अनुभूति होती है. इस समय देश, देश की आजादी और राष्ट्र निर्माण में जनजातीय साथियों के योगदान को समर्पित जनजातीय गौरव सप्ताह मना रहा है. गुलामी के उस दौर में भारत में नई चेतना जगाने वाले गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व भी आज है. मैं देश और दुनिया के लोगों को गुरु पूरब की भी शुभकामनाएं भी देता हूं. आज ही भारत की वीर बेटी, बुंदेलखंड की शान, वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की जयंती भी है.'