
परिणीति चोपड़ा का दिल जीतने के लिए इन एक्टर्स ने उठा लिया बेलन, एक्ट्रेस के लिए बनाया खाना
ABP News
बॉलीवुड और टीवी की गलियों में इन दिनो मानों शादियों का मौसम चल रहा है. बीते एक साल में कई टीवी और बॉलीवुड स्टार्स शादी के बंधन में बंध गए हैं.
बॉलीवुड और टीवी की गलियों में इन दिनो मानों शादियों का मौसम चल रहा है. बीते एक साल में कई टीवी और बॉलीवुड स्टार्स शादी के बंधन में बंध गए हैं. ऐसे में शादियों के इस माहौल के बीच करण जौहर ने भी परिणीति चोपड़ा के लिए वर ढूंढने की जिम्मेदारी उठा ली है. परिणीति इन दिनें कलर्स के रिएलिटी शो 'हुनरबाज़' में नज़र आ रही हैं. शो में परी के लिए पति की तलाश की जा रही है और उनकी दिल जीतने के लिए सेट पर पहुंचे हैं फेमस टीवी एक्टर शिविन नारंग, विशाल आदित्य सिंह और कुमकुम भाग्य सीरियल के एक्टर अरिजीत तनेजा.
कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर एक प्रोमो जारी किया है जिसमें तीने एक्टर्स परी का दिल जीतने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन परी किसे अपना दिल देंगी ये तो वक्त ही बताएगा. वीडियो में दिख रहा है कि करण बोलते हैं कि परीणिती खाने की बहुत शौकीन हैं और उन्हें घर बना हुआ आलू का परांठा बहुत पसंद है तो जो भी सबसे अच्छा परांठा बनाएगा वो परी का दिल जीत जाएगा. करण के इस एलान के बाद तीनों एक्टर्स आलू का परांठा बनाना शुरू कर देते हैं. हालांकि वीडियो में ये नहीं दिखाया गया है कि परी को किसका परांठा सबसे ज्यादा पसंद आता है.