परिणीति चोपड़ा और करण जौहर ने दिखाया अपनी सिंगिंग का जादू, ऐसे लगाए सुर की उड़ गए सबके होश
ABP News
टैलेंट रियलिटी शो हुनरबाज में करण जौहर और परिणीति चोपड़ा की जोड़ी छाई हुई है. शो में दोनों साथ में गाना गाते नजर आते हैं.
टैंलेंट रियलिटी शो हुनरबाज दर्शकों का खूब एंटरटेनमेंट कर रहा है. शो के कंटेस्टेंट हर किसी को अपनी परफॉर्मेंस से चौंका देते हैं. शो में आने वाले स्पेशल गेस्ट भी एक्ट देखकर हैरान रह जाते हैं. शो में कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस के साथ जज करण जौहर और परिणीति चोपड़ा की सिंगिंग का मजा भी दर्शकों को देखने को मिलता है. करण जौहर अपने सुरों से सभी को चौंका देते हैं. कभी उनका गाना सुनकर गेस्ट अपने कान बंद कर लेते हैं तो कभी अपनी सीट से उठकर चले जाते हैं. शो में परिणीति और करण की जुगलबंदी देखने को मिलती है. परिणीति ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह करण के साथ गाना गाती नजर आ रही हैं.
परिणीति ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह करण जौहर के साथ मिलकर गाना गाती नजर आ रही हैं. वीडियो में करण जौहर गाते हैं किसी के वास्ते हो तेरे दिल में प्यार. जिसके बाद परिणीति सुर लगाती हैं. परिणीति जब करण की बात नहीं सुनती हैं तो वह उन्हें डांटकर उनके तरीके से गाने को कहते हैं.