
परिजन बने प्यार के दुश्मन तो प्रेमी के घर पहुंची युवती, बहन की शादी के लिए बनाए गए मंडप में लिए 'फेरे'
ABP News
परिजनों की सहमति पर लड़के की बहन की शादी के लिए 15 दिनों पहले बनाए गए मंडप में ही वैदिक रीति रिवाज से दोनों की शादी संपन्न करा दी गई. इस मौके पर भोज का भी आयोजन किया गया. शादी के बाद प्रेमी युगल काफी खुश दिखा.
बक्सर: बिहार के बक्सर जिले में अनोखी शादी का मामला सामने आया है. मामला जिले के चौसा प्रखंड के खोचाड़ी गांव का है, जहां प्रेमी के प्यार में पागल घर से भागकर आई युवती की मुखिया और ग्रामीणों के पहल पर शादी करा दी गई. मिली जानकारी अनुसार कोचाढ़ी गांव निवासी केदार राजभर का बेटा दीपू जिले के नावानगर थाना के मुकुंदडेरा गांव स्थित अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई करता था. पढ़ाई के दौरान हुआ प्यारMore Related News