पराग अग्रवाल को ट्विटर की डोर थमा क्या करना चाहते हैं जैक डोर्सी?
BBC
पिछली बार जब जैक डोर्सी ने कुछ वक्त के लिए ट्विटर छोड़ा था, तब उन्होंने स्क्वायर नाम की कंपनी बनाई थी जिसका मूल्य अब 100 अरब डॉलर हो चुका है.
जैक डोर्सी को सिलिकॉन वैली के उन चुंनिंदा लोगों में गिना जाता है जिनमें टेक्नोलॉजी को लेकर जूनून है.
अगर वो किसी फ़िल्म का किरदार होते तो आपको वो अपनी सोच से चलने वाले व्यक्ति लगते. वो उन लोगों में शुमार हैं जो ईमानदार और आदर्शवादी हैं और मानते हैं कि तकनीक दुनिया में शांति और खुशहाली ला सकती है.
वो खुले विचारों वाले ऐसे व्यक्ति लग सकते हैं जिन्हें समझना कभी-कभी मुश्किल लग सकता है. लेकिन तकनीक की दुनिया में उन्हें असल में एक दूरदर्शी माना जाता है.
ये पहली बार नहीं है जब जैक डोर्सी ने ट्विटर से इस्तीफ़ा दिया है. वो इससे पहले भी एक बार ऐसा कर चुके हैं. साल 2009 में ट्विटर छोड़ कर जाने के बाद उन्होंने स्क्वायर नाम की एक डिजिटल पेमेन्ट्स कंपनी बनाई थी, जो काफी हद तक सफल भी रही है.
लेकिन इसके बाद 2015 में वो एक बार फिर ट्विटर लौट आए.