पराग अग्रवाल के ट्विटर के नए CEO बनने पर एलन मस्क ने 'भारतीय टैलेंट' को लेकर किया ये कमेंट
NDTV India
अग्रवाल ने ऐसे समय में ट्विटर की बागडोर संभाली है जब कंपनी विकास की ओर बढ़ना चाहती है और बोलने की आजादी की लड़ाई से दूर रहना चाहती है. उन्होंने साल 2011 में ट्विटर जॉइन किया था और 2017 में वे मुख्य तकनीकी अधिकारी बने.
पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) को ट्विटर का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किए जाने के बाद टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk ) ने सोमवार को अमेरिका में भारतीय प्रतिभाओं का नारा दिया. मस्क ने ट्वीट कर लिखा, "भारतीय प्रतिभा से अमेरिका को बहुत लाभ हुआ है!" मस्क ने यह बात आइरिश कंपनी स्ट्राइप के सीईओ पैट्रिक कोलिसन के उस ट्वीट के जवाब में लिख जिसमें उन्होंने लिखा था कि कैसे भारतीय मूल के लोग अब माइक्रोसॉफ्ट, गूगल और आईबीएम जैसी शीर्ष तकनीकी कंपनियों में शिखर पर हैं.
More Related News