परवेज़ मुशर्रफ़ की पाकिस्तान वापसी का रास्ता हुआ साफ़? - उर्दू प्रेस रिव्यू
BBC
दुबई में ख़राब सेहत से जूझ रहे पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज़ मुशर्रफ़ की स्वदेश वापसी पर देश के रक्षा मंत्री ख़्वाजा आसिफ़ ने बयान दिया है.
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख़्वाजा आसिफ़ ने कहा है कि पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज़ मुशर्रफ़ को पाकिस्तान वापस लौटने में कोई रुकावट नहीं होनी चाहिए.
जनरल परवेज़ मुशर्रफ़ इन दिनों दुबई में रह रहे हैं और बीमार हैं.
शुक्रवार को यह अफ़वाह उड़ गई थी कि उनकी मौत हो गई है लेकिन फिर उनके परिवार ने एक बयान जारी कर कहा कि उनकी तबीयत ख़राब है और वो पिछले तीन हफ़्ते से अस्पताल में हैं.
ख़्वाजा आसिफ़ नवाज़ शरीफ़ की पार्टी मुस्लिम लीग (एन) के वरिष्ठ नेता हैं और 1999 में जनरल परवेज़ मुशर्रफ़ ने इसी मुस्लिम लीग की सरकार का तख़्तापलट दिया था.
More Related News