'परमबीर सिंह ही थे Antilia और मनसुख मामले के मास्टरमाइंड', ED के सामने अनिल देशमुख ने किया दावा
ABP News
Antilia Bomb Case: देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर से कुछ ही दूरी पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी मिली थी जिसमें अंबानी परिवार के लिए लिखा गया धमकी भरा पत्र और जिलिटिन स्टिक्स मिले थे.
ED Questioned Anil Desmukh: महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने निलंबित आईपीएस अधिकारी परमबीर सिंह को मुंबई पुलिस कमिश्नर के पद हटाया ही इसलिए था क्योंकि देशमुख को पता चला की एंटीलिया कांड और मनसुख हत्या मामले में सिंह मास्टरमाइंड थे और इन मामलों से जुड़ी ब्रीफिंग में वो सच छिपा रहे थे.
आपको बता दें की देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर से कुछ ही दूरी पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी मिली थी जिसमें अंबानी परिवार के लिए लिखा गया धमकी भरा पत्र और जिलिटिन स्टिक्स मिले थे. इस तरह की बात ED के सामने तब आई जब ED देशमुख का बयान दर्ज कर रही थी.