![पब्लिक Wi-Fi इस्तेमाल करते वक्त अपनाएं ये Tricks, वरना आपका डाटा हो सकता है चोरी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/4/2016/07/05131015/WiFi-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
पब्लिक Wi-Fi इस्तेमाल करते वक्त अपनाएं ये Tricks, वरना आपका डाटा हो सकता है चोरी
ABP News
अधिकतर लोग पब्लिक प्लेस पर उपलब्ध वाई-फाई का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इस दौरान वे इससे जुड़े सिक्योरिटी रिस्क के बारे में अनजान होते हैं.
Wi-Fi Tricks: आज के दौर में शॉपिंग मॉल्स, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, रेस्टोरेंट, कॉफी शॉप, लाइब्रेरी, पब्लिक ट्रांसपोर्ट और होटल में पब्लिक वाईफाई मिलता है. यहां आने वाले लाखों लोग हर दिन पब्लिक वाईफाई का खूब इस्तेमाल करते हैं. लेकिन अधिकतर लोग नहीं जानते कि पब्लिक वाईफाई का इस्तेमाल करना खतरनाक हो सकता है. तमाम हैकर पब्लिक वाईफाई के जरिए लोगों का डाटा चोरी समेत साइबर फ्रॉड करते हैं. आज आपको कुछ ऐसी ट्रिक्स के बारे में बता रहे हैं, जिनका इस्तेमाल कर आप अपना डाटा सुरक्षित रख सकते हैं. नेटवर्क को करें वेरीफाईअक्सर हैकर पब्लिक वाईफाई के साथ एक फेक वाईफाई बना देते हैं, जिसके जरिए वे लोगों के साथ फ्रॉड करते हैं. इसलिए आप मॉल, होटल या एयरपोर्ट पर संबंधित अथॉरिटी से वाईफाई को वेरीफाई कर सकते हैं. इससे आपका कनेक्शन ज्यादा सेफ रहेगा. अगर हो सके तो आप आईपी एड्रेस के जरिए नेटवर्क से कनेक्ट करें.More Related News