!['पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप की सफलता की सच्ची कहानी है Covaxin' भारत बायोटेक अध्यक्ष](https://c.ndtvimg.com/2021-11/bt8o3fgg_going-viral-making-of-covaxin_625x300_24_November_21.jpg)
'पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप की सफलता की सच्ची कहानी है Covaxin' भारत बायोटेक अध्यक्ष
NDTV India
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने मंगलवार को गोइंग वायरल, मेकिंग ऑफ कोवैक्सिन: द इनसाइड स्टोरी पुस्तक लॉन्च की, जो उन वैज्ञानिकों के प्रत्यक्ष अनुभवों को दर्शाती है जिन्होंने भारत की पहली स्वदेशी COVID-19 वैक्सीन विकसित करने के लिए अथक प्रयास किया.
देश की स्वदेशी COVID-19 वैक्सीन Covaxin का विकास भारत में सार्वजनिक-निजी भागीदारी (Public-Private Partnerships) के लिए एक सच्ची सफलता की कहानी है, जो आपसी सम्मान, विश्वास और पारदर्शिता पर आधारित है. भारत बायोटेक (Bharat Biotech) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डॉ कृष्णा एला ने ये बातें कही हैं.
More Related News