पप्पू यादव को JDU के इस नेता का मिला साथ, वीडियो जारी कर गिरफ्तारी को बताया गलत
ABP News
जाप प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पप्पू यादव की गिरफ्तारी राजनीति से प्रेरित है और बिहार सरकार के इस रवैये की आलोचना देशभर में हुई है. गौरतलब है कि जाप सुप्रीमो पप्पू यादव की गिरफ्तारी मंगलवार सुबह उनके घर से 1989 में दर्ज मामले में की गई है.
पटना: जाप सुप्रीमो पप्पू यादव को पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और मंत्री मुकेश सहनी के बाद अब जेडीयू के नेता और पूर्व मंत्री मोनाजिर हसन का साथ मिला है. उन्होंने मंगलवार को वीडियो जारी करते हुए कहा, " पप्पू जी के गिरफ्तारी की जितनी भी निंदा की जाए कम है. वो गरीब लाचार और गरीबों के मसीहा के रूप में काम कर रहे थे." उन्होंने कहा, " गिरफ्तारी तो इसमें छपरा डीएम की होनी चाहिये, राजीव प्रताप रुडी की होनी चाहिए. इस मुसीबत के समय जब पप्पू यादव एक मसीहा के रूप में काम कर रहे थे, उनकी गिरफ्तारी बहुत ही निंदनीय विषय है."More Related News