
पन्ना में हीरा पाने की तमन्ना के साथ खुदाई कर रहे मजदूरों की किस्मत चमकी
NDTV India
जब भाग्य साथ होता है तो समय बदलने में देर नहीं लगती. एक गरीब मजदूर (Laborers) और उसके साथियों के साथ ऐसा ही हुआ जिससे उनके और उनके बच्चों का भविष्य संवरने की आशा जग गई. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के पन्ना (Panna) जिले के एक गांव में खदान में दो कीमती हीरे (Diamond) मिलने से एक मजदूर और उसके साथियों की किस्मत चमक गई. उनको खुदाई में मिले हीरों की कीमत 35 लाख रुपये तक होने का अनुमान जताया गया है.
जब भाग्य साथ होता है तो समय बदलने में देर नहीं लगती. एक गरीब मजदूर (Laborers) और उसके साथियों के साथ ऐसा ही हुआ जिससे उनके और उनके बच्चों का भविष्य संवरने की आशा जग गई. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के पन्ना (Panna) जिले के एक गांव में खदान में दो कीमती हीरे (Diamond) मिलने से एक मजदूर और उसके साथियों की किस्मत चमक गई. उनको खुदाई में मिले हीरों की कीमत 35 लाख रुपये तक होने का अनुमान जताया गया है.More Related News