
पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की संदिग्ध मौत मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, एडीजी बोले- परिवार की मांग का रखा जाएगा पूरा ख्याल
ABP News
प्रतापगढ़ में एबीपी न्यूज के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की संदिग्ध मौत के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. एडीजी प्रेम प्रकाश का दावा है कि परिवार को सुरक्षा भी मुहैया कराई गई है. उन्होंने कहा कि परिवार की मांग का पूरा ख्याल रखा जाएगा.
प्रतापगढ़: पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की संदिग्ध मौत के मामले में एबीपी गंगा चैनल पर खबर दिखाए जाने के बाद सरकारी अमला हरकत में आया है. अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. हत्या समेत कई अन्य धाराओं में भी एफआईआर दर्ज की गई है. प्रयागराज जोन के एडीजी प्रेम प्रकाश ने हत्या की धाराओं में एफआईआर दर्ज होने की जानकारी दी है. परिवार की मांग का पूरा ख्याल रखा जाएगाएडीजी प्रेम प्रकाश का दावा है कि परिवार को सुरक्षा भी मुहैया कराई गई है. एक महिला और एक पुरुष कांस्टेबल परिवार की सुरक्षा में रहेगा. परिवार जिस तरह चाहेगा उस तरह से मामले में जांच कराई जाएगी. परिवार अगर कहेगा तो किसी दूसरे जिले की एसआईटी से भी जांच कराई जाएगी. लिखित सीबीआई जांच की मांग होने पर उसे शासन को भेजा जाएगा. परिवार की मांग का पूरा ख्याल रखा जाएगा. एडीजी प्रेम प्रकाश ने सुलभ के लेटर पर सफाई देते हुए कहा कि कल दोपहर को ही लेटर मिला था जिसे तुरंत प्रतापगढ़ के एसपी को फॉरवर्ड कर दिया गया था. एसपी ने तुरंत सुलभ से बात भी कर ली थी. रात को जिस खबर की कवरेज करने गए थे वहां भी प्रभारी एसपी ने उनसे बात कर हर तरह की मदद का भरोसा दिलाया था.More Related News