
पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की संदिग्ध मौत की सीएम ममता ने की निंदा, बोलीं- यूपी में क्या हो रहा है?
ABP News
पत्रकार सुलभ की मौत के मामले में एबीपी गंगा चैनल पर खबर दिखाए जाने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या समेत कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की है.
नई दिल्ली: एबीपी गंगा के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा, "आज उत्तर प्रदेश में क्या हो रहा है? एबीपी न्यूज़ के एक पत्रकार की हत्या कर दी गई. मैं इसकी निंदा करती हूं." पत्रकार सुलभ की मौत के मामले में एबीपी गंगा चैनल पर खबर दिखाए जाने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या समेत कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की है. एडीजी प्रेम प्रकाश का दावा है कि परिवार को सुरक्षा भी मुहैया कराई गई है. एक महिला और एक पुरुष कांस्टेबल परिवार की सुरक्षा में रहेगा. परिवार जिस तरह चाहेगा उस तरह से मामले में जांच कराई जाएगी.More Related News