![पत्रकारों को भी फ्रंटलाइन वर्कर माना जाए, वैक्सीनेशन में मिले प्राथमिकता : एडिटर्स गिल्ड](https://i.ndtvimg.com/i/2016-09/media-journalism-reporter-reporting-istock_650x400_81474711471.jpg)
पत्रकारों को भी फ्रंटलाइन वर्कर माना जाए, वैक्सीनेशन में मिले प्राथमिकता : एडिटर्स गिल्ड
NDTV India
द एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने कहा, केंद्र सरकार से अनुरोध किया जाता है कि पत्रकारों को अग्रिम पंक्ति का कर्मचारी घोषित किया जाए और अन्य अग्रिम पंक्ति के कर्मियों की तरह इन्हें भी टीकाकरण में प्राथमिकता दी जाए.
पत्रकारों (Journalists) को भी फ्रंटलाइन वर्कर (frontline workers) मानकर कोरोना वैक्सीन के अभियान में प्राथमिकता देने की मांग जोर पकड़ने लगी है. द एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने गुरुवार को केंद्र सरकार से अपील की है कि पत्रकारों को अग्रिम पंक्ति का कर्मी घोषित किया जाए. ताकि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्राथमिकता के आधार पर उनका टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए. द एडिटर्स गिल्ड ने एक बयान में कहा कि समाचार समूह लगातार महामारी, चुनाव और अन्य समसामयिक मामलों को कवर करने में जुटे हैं. इससे पाठकों तक खबरों और सूचनाओं की बिना रुकावट आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है.More Related News