पत्नी से हुआ झगड़ा तो नशेड़ी पिता ने गला दबाकर कर दी बेटे की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार
ABP News
यूपी के कौशांबी जिले में नशेड़ी पिता ने बेटे की हत्या कर दी. आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर घटना की छानबीन शुरू कर दी है. परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
Father killed son in Kaushambi: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक शराबी पिता ने नशे में धुत होकर अपने मासूम बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी. बच्चे की हत्या की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कोखराज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर घटना की छानबीन शुरू कर दी है. मासूम बेटे की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा मामले में अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि एक शराबी पिता ने अपने बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं आरोपी पिता को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.More Related News