
पत्नी संग तलाक के बाद बी टाउन के मशहूर खान ने शानदार अंदाज में मनाया गर्लफ्रेंड का बर्थडे, तस्वीरें और वीडियो वायरल
ABP News
अरबाज खान ने अपनी गर्लफ्रेंड जियोर्जिया एंड्रियानी बर्थडे सेलिब्रेट किया. इसकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहा है. एक वीडियो में वह जियोर्जिया को केक खिलाते हुए नजर आ रहे हैं.
बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर अरबाज खान ने शुक्रवार को अपनी गर्लफ्रेंड मॉडल जियोर्जिया एंड्रियानी का जन्मदिन मनाया. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने घर में उनके सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें शेयर कीं. तस्वीरों में, जॉर्जिया फोटो के लिए मुस्कुराते हुए पोज दे रही हैं. उनके आगे एक मेज पर जली हुई मोमबत्तियों के साथ कई केक रखे हुए दिखाई दे रहे हैं. जियोर्जिया एंड्रियानी ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक वीडियो क्लिप शेयर किया है जिसमें अरबाज खान उन्हें केक खिलाते नजर आ रहे हैं. सबसे पहले, जॉर्जिया चारों ओर घूमती हुई दिखाई देती है, जबकि अरबाज उनके सामने केक का फीस पकड़े हुए खड़े रहती हैं और वह बाद में केक के टुकड़े को काट लेती हैं. उनके पालतू कुत्ते ह्यूगो खंडरियानी भी क्लिप में दिखाई दे रहे हैं.More Related News