पत्नी की हत्या करने के बाद पति ने कहा- कोरोना संक्रमण से हुई मौत, पुलिस ने किया गिरफ्तार
ABP News
मृतक कविता की माता को अपने दामाद पर शक हुआ तो उन्होंने सरकारी अस्पताल जाकर कोविड टेस्ट रिपोर्ट की जांच की. वह रिपोर्ट नेगेटिव थी.
हैदराबाद: तेलंगाना के वनस्थलीपुरम पुलिस स्टेशन इलाके में एक महिला के माता-पिता ने आरोप लगाया था कि उनके दामाद ने बेटी की हत्या कर दी और मौत की वजह कोरोना संक्रमण बताई है. पुलिस स्टेशन में इस मामले में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी. पुलिस के अनुसार हैदराबाद के वनस्थलीपुरम पुलिस स्टेशन इलाके के वैदेही नगर कॉलोनी के रहने वाली रामावत कविता की 18 जून को संदिग्ध मौत हुई थी. पति रामावत विजय ने कविता के माता पिता को कह दिया था कि कोरोना संक्रमण से उसकी पत्नी की मौत हो गई. उसके बाद शव को ऑटो रिक्शा में नालगोंडा जिले में स्थित उनके गांव ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया. उस दौरान सभी को डरा दिया था कि नजदीक आने से कोरोना हो जाएगा.More Related News