पत्नी की विदाई नहीं होने से नाराज हुआ दामाद, फरसे से गला काटकर ससुर की हत्या की, हुआ गिरफ्तार
ABP News
दामाद ने अपने ससुर की फरसे से गला काटकर हत्या कर दी और फरार हो गया. रामसिंह के बेटों ने आरोपी जमुनाप्रसाद को उसके घर से पकड़ कर उसे पुलिस को सौंप दिया.
Crime News: पत्नी की विदाई नहीं होने से नाराज दामाद ने अपने ससुर की फरसे से गला काटकर हत्या कर दी और फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बदायूं के पुलिस अधीक्षक (देहात) सिद्धार्थ वर्मा ने शुक्रवार को बताया कि मामला इस्लामनगर थाना क्षेत्र के भुसाया गांव का है. उन्होंने बताया कि 65 वर्षीय रामसिंह ने करीब 10 साल पहले अपनी बेटी की शादी संभल जिले के मुंडनपुर निवासी जमुना प्रसाद से की थी. उन्होंने बताया कि पांच महीने पहले राम सिंह की बेटी अपने पति से नाराज होकर मायके आ गयी, जिसे सिंह ने अपने बेटे के पास पंजाब भेज दिया. सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि गुरुवार की रात जमुना प्रसाद अपनी पत्नी को लेने ससुराल पहुंचा लेकिन पत्नी को वहां ना देख वह नाराज हो गया. इसे लेकर प्रसाद की अपने ससुर सिंह के साथ कहासुनी हो गयी और गुस्से में उसने फरसे से गला काट कर रामसिंह की हत्या कर दी और फरार हो गया.More Related News