![पत्नी की मौत के बाद मुग्धा गोडसे के साथ डेटिंग को लेकर संकोच में थे राहुल देव, कहा- बेटे को खोने का लगता था डर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/05/ffc6a08be36a961697893de98278c022_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
पत्नी की मौत के बाद मुग्धा गोडसे के साथ डेटिंग को लेकर संकोच में थे राहुल देव, कहा- बेटे को खोने का लगता था डर
ABP News
फिल्मों में अपने नेगेटिव रोल से खास पहचान बनाने वाले ऐक्टर राहुल देव को ऐक्ट्रेस मुग्धा गोडसे से प्यार हुआ. इस रिश्ते क लेकर वह शुरुआत में क्यों असमंजस जैसी स्थिति में रहे, इसपर अब खुलकर बात की है.
फिल्मों में अपने नेगेटिव रोल से खास पहचान बनाने वाले ऐक्टर राहुल देव को वाइफ के निधन के बाद 17 साल छोटी ऐक्ट्रेस मुग्धा गोडसे से प्यार हुआ. इस रिश्ते क लेकर वह शुरुआत में क्यों असमंजस जैसी स्थिति में रहे, इसपर ऐक्टर ने अब खुलकर बात की है. फैशन, हीरोइन और बेजुबान इश्क जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस मुग्धा गोडसे भी फिल्मों के साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं. बता दें कि राहुल देव की पत्नी रीना देव का साल 2009 में निधन हो गया था. रीना से राहुल को एक बेटा सिद्धार्थ है. अपने एक इंटरव्यू में राहुल देव ने बताया कि उन्हें अपने इस डेटिंग को लेकर सबसे अधिक संकोच उस वक्त हुआ था जब यह खबर सिद्धार्थ को पता लगी. उन्होंने बताया कि जब बेटे को पता लग गया तो उन्हें बाकी दुनिया से छिपाने की कोई जरूरत नहीं थी.More Related News