![पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के लगभग एक महीने बाद शूटिंग पर लौंटी शिल्पा शेट्टी, सामने आई है एक्ट्रेस की ये पहली वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/18/430c046d6a6547ab0d57ea1c8ddde2b2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के लगभग एक महीने बाद शूटिंग पर लौंटी शिल्पा शेट्टी, सामने आई है एक्ट्रेस की ये पहली वीडियो
ABP News
Shilpa Shetty returns to Super Dancer 4 sets: एबीपी न्यूज़ को इस बात की पुख्ता जानकारी मिली है कि शिल्पा शेट्टी ने आज से एक बार फिर 'सुपर डांसर' की शूटिंग शुरू कर दी है.
Shilpa Shetty returns to Super Dancer 4 sets: पॉर्नोग्राफी की वजह से जेल में बंद पति राज कुंद्रा के चलते शिल्पा शेट्टी पिछले कुछ दिनों से 'सुपर डांसर' में नज़र नहीं आ रही थीं. अब शिल्पा ने फिर से इस शो को ज्वाइन कर लिया है. आपको बता दें कि इस शो में शिल्पा जज के तौर पर दिखाई देती हैं. कल ही शिल्पा शेट्टी ने शो में वापसी की. आज शिल्पा की वीडियो सामने आई है जिसमें वो वैनिटी वैन से निकलकर सेट पर जाती दिखाई दे रही हैं.More Related News