पति को याद कर भावुक हुईं Kruttika Desai कहा, 'लॉकडाउन से कुछ दिन पहले ही उनके जाने से मेरी पूरी दुनिया ही पलट गई थी.'
ABP News
टीवी एक्ट्रेस कृतिका देसाई ने हाल ही अपने पति इम्तियाज को लेकर बात की और बताया कि किस तरह से उनके अचानक निधन के बाद उनकी पूरी दुनिया ही पलट गई थी.
टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस कृतिका देसाई पिछले साल लॉकडाउन लगने से कुछ दिन पहले ही अपने पति इम्तियाज खान को खोया हैं. दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई थी. कृतिका ने हाल ही अपने उन दिनों को याद किया और बताया कि लॉकडाउन से पहले अचानक पति के चले जाने से उनकी पूरी दुनिया ही पलट गई थी.
कृतिका इन दिनों धारावाहिक 'पांड्या स्टोर' में दिख रही है, जिसमें वो सुमन की भूमिका निभा रही हैं. कृतिका के पति इम्तियाज खान बॉलीवुड अभिनेता और निर्देशक थे. कृतिका ने कहा कि उनके चले जाने से उन्हें बहुत धक्का लगा था. कृतिका ने कहा कि, 'मेरे पति के अचानक निधन से मेरी दुनिया ही उलट गई थी, जिसके कुछ दिन बाद ही लॉकडाउन लग गया. इसके बुरे और अच्छे दोनों ही असर थे. एक तरह से उस शांति में अपनी बेटी आयशा के साथ चुपचाप रहना ठीक था, मुझे इस त्रासदी से निपटने के लिए वक्त चाहिए था..तो वहीं दूसरी तरफ हम दोनों बिल्कुल अकेले रह गए थे. हमारे दुख के समय मं कोई भी हमसे मिल या हमें सांत्वना नहीं दे सकता था. चाहे-अनचाहे हमें अपने नुकसान की भरपाई खुद ही करनी थी"