
पति की मौत के बाद अकेली पड़ गई थीं Sadhna, इस कारण से लगाने पड़ते थे कोर्ट के चक्कर
ABP News
साधना ने फिल्म 'लव इन शिमला' से 1960 में बॉलीवुड डेब्यू किया था जो कि सुपरहिट साबित हुई थी.फिल्म के डायरेक्टर आर के नय्यर थे जिनसे साधना की नजदीकियां बढ़ गई थीं.
60-70 के दशक में कई अभिनेत्रियों ने फ़िल्मी पर्दे पर अपनी चमक बिखेरी. इनमें से एक खूबसूरत अभिनेत्री साधना थीं. उनपर फिल्माया गया गाना ‘झुमका गिरा रे बरेली के बाज़ार में...’आज भी बेहद लोकप्रिय है. साधना का हेयरकट भी बेहद पॉपुलर हुआ था और उसे 'साधना कट' नाम दिया था जिसे उस ज़माने में कई लड़कियों ने अपनाया था. साधना की ज़िंदगी की बात करें तो उनका जन्म कराची (पाकिस्तान) में 1941 में एक सिंधी फैमिली में हुआ था.More Related News