
पति की प्यारी और सास की दुलारी होती हैं इस राशि की लड़कियां कभी नहीं करती हैं निराश
ABP News
Zodiac Sign : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली के दूसरे, चौथे, नवम और दशम भाव से ससुराल और पति का विचार किया जाता है. जिन लड़कियों की ये राशि होती हैं वे पति और सास का विशेष स्नेह प्राप्त करती हैं.
Astrology, Zodiac Sign, Girls Nature : ज्योतिष शास्त्र अनुसार आज ऐसी राशि के बारे में चर्चा करेंगे जो सुसराल में अपने हुनर से पति और सास का विशेष स्नेह प्राप्त करती हैं. जिन लड़कियों की ये राशि होती हैं उन्हें ससुराल में अच्छा सुख प्राप्त होता है. ये लकी राशि कौन सी है, आइए जानते हैं.
कर्क राशि (Cancer)- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लड़कियों की कर्क राशि होती है वे तेज बुद्धि की होती हैं. कर्क राशि का स्वामी चंद्रमा है. इसलिए चंद्रमा का प्रभाव इस राशि पर दिखाई देता है. कर्क राशि की कुंडली में जब शुभ ग्रह दांपत्य जीवन को देखते हैं तो ये इनका वैवाहिक जीवन खुशियों से भर जाता है. कर्क राशि की लड़कियां पति के साथ-साथ सास का भी प्यार खूब पाती हैं. देखा गया है कि कर्क राशि की लड़कियां वफादार, दयालु और संवेदनशील होती हैं. ये अपने परिवार वालों से काफी प्यार करती हैं. इन्हें हर जगह मान-सम्मान की प्राप्ति होती है. ये दूसरों की भावनाओं को अच्छे से समझती हैं. इन्हें घूमना-फिरना काफी पसंद होता है. ये अपने स्वभाव से किसी का भी दिल जीत लेती हैं. ये अच्छी पत्नी और अच्छी बहू साबित होती हैं. जिन लड़कियों का नाम ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो, वे अक्षर से शुरु होता है, उनकी राशि कर्क होती है.