
पड़ोसियों को धमकी देने के आरोप में एक्ट्रेस पायल रोहतगी गिरफ्तार
NDTV India
एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. नगर के सैटेलाइट थाने के निरीक्षक ए एस रॉय ने बताया कि सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ पराग शाह की शिकायत के आधार पर अभिनेत्री के खिलाफ बृहस्पतिवार को एक प्राथमिकी दर्ज की गयी.
अहमदाबाद पुलिस ने शुक्रवार को बॉलीवुड अभिनेत्री पायल रोहतगी को उनकी हाउसिंग सोसाइटी के निवासियों को धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. नगर के सैटेलाइट थाने के निरीक्षक ए एस रॉय ने बताया कि सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ पराग शाह की शिकायत के आधार पर अभिनेत्री के खिलाफ बृहस्पतिवार को एक प्राथमिकी दर्ज की गयी. रॉय ने प्राथमिकी का हवाला देते हुए कहा कि 36 वर्षीय अभिनेत्री पिछले करीब एक साल से अपने माता-पिता के साथ सैटेलाइट इलाके की एक ‘पॉश' सोसाइटी में रह रही हैं और उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा धारा 294-बी (अश्लील टिप्पणी करने), 504 (जानबूझकर अपमान) और आपराधिक भयादोहन (506) के तहत मामला दर्ज किया गया है.More Related News