
'पठान' के लिए शाहरुख खान ने कैसे और कितने टाइम में लंबे किए बाल? किंग ख़ान बोले 'घर की खेती है'
ABP News
बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान (Shah rukh Khan) अपने फैंस से अक्सर बातें करते रहते हैं. फिर चाहें वो किसी इवेंट में हों, रोड पर हों या सोशल मीडिया पर
बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान (Shah rukh Khan) अपने फैंस से अक्सर बातें करते रहते हैं. फिर चाहें वो किसी इवेंट में हों, रोड पर हों या सोशल मीडिया पर. हालांकि लंबे समय से किंग खान सोशल मीडिया से लेकर पब्लिक अपीयरेंस तक, हर तरह से दूरी बनाए हुए थे. लेकिन आज काफी समय बाद शाहरुख ने आज फिर फैंस से गुफ्तगू की और उनका दिल खुश कर दिया.
दरअसल, आज शाहरुख के लिए एक खास दिन था और इस खास दिन पर वो फैंस को कैसे भूल सकते थे. आज शाहरुख ख़ान की मोस्ट अवेडेट अपकमिंग फिल्म 'पठान' का पहला टीज़र रिलीज़ हुआ है और इस मौके पर किंग ने ट्विटर पर लंबे समय बाद 'Asksrk' सेशन खेला. हमेशा की तरह इस सेशन में फैंस ने बादशाह से पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों तरह के सवाल पूछे. इसमें से एक फैन ने किंग खान के बालों से जुड़ा ही सवाल पूछ लिया कि उन्होंने इतने लंबे बाल कैसे किए और शाहरुख ने भी इसका मज़ेदार जवाब दिया.