पठानकोट: ट्रेनिंग के दौरान लू लगने से सेना के जवान की मौत, कई अस्पताल में भर्ती
The Quint
Army jawan dead:पठानकोट के पास ट्रेनिंग के दौरान गर्मी और थकावट के कारण 30 से अधिक सेना के जवान बेहोश होकर गिर गये,जिसमे से एक जवान की मौत हो गई,army jawan dead after suffering heat stroke in training near Pathankot punjab
पठानकोट के पास मामून मिलिट्री स्टेशन में ट्रेनिंग के दौरान तेज गर्मी और थकावट के कारण 30 से अधिक सेना के जवान बेहोश होकर गिर गए, जिसमें से एक जवान की मौत हो गई. अन्य चार जवानों की की हालत गंभीर है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.इंडियन एक्सप्रेस ने सेना के सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट प्रकाशित की है. जिसमें आज सुबह गर्म और उमस भरी परिस्थितियों में 9 कोर रेकी ट्रूप कम्पटीशन का आयोजन किया गया, जिसमें 4 सैनिक बेहोश होकर गिर गए और उन्हें पठानकोट सैन्य अस्पताल लाया गया.रिपोर्ट के अनुसार जवानों की सहनशक्ति को परखने वाली यह प्रतियोगिता पहले से ही 72 घंटे से चल रही थी. मौसम बहुत गर्म और आर्द्र होने पर सुबह 9 बजे के आसपास पूरे भार और हथियार के साथ 10 किमी की दौड़ लगाई गई थी. (हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News